बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सेनॉन की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है। ये फिल्म 5 दिनों के अंदर 15 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है। फिल्म के बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया गया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही है। फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं रही है। 'गणपत' के फ्लॉप होने के साथ टाइगर श्रॉफ का फिल्मी करियर भी खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।