अनंत और राधिका ने 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी के बाद ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन रखा गया। कपल के रिस्पेशन में जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, गोविंदा, सनी देओल, बॉबी देओल समेत तमाम सितारे नजर आए। रिस्पेशन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पार्टी में गोविंदा के लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया। एक्टर ऑफ व्हाइट लुक में नजर आए। इसके अलावा पार्टी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी नजर आए। रिस्पेशन पार्टी से पहले अनंत और राधिका के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ था। आशीर्वाद समारोह में अमिताभ-रजनीकांत से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की।