बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट सामने आया है। 'बागी 4' की शूटिंग 'हाउसफुल 5' पूरी होने के बाद की जाएगी। इस अपडेट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आए। इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। फिल्म को दोबारा से कश्मीर में रिलीज की गई थी। जहां रिलीज होते ही फिल्म छा गई।