टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। वह बबीता जी बनकर आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग में छाई हुई हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 16 साल पूरे होने पर मुनमुन दत्ता ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत की। उन्होंने शो में काम करने का अनुभव साझा किया, साथ ही बताया कि वे दिशा वकानी को काफी याद करती हैं। मुनमुन दत्ता ने इंटरव्यू के दौरान ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है, कौन क्या बोल रहा है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुनमुन दत्ता ने अपनी शादी की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये सब झूठ था।