Toxic Teaser: ग्लोबल स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का पहला लुक सामने आ गया है । लंबे समय से फिल्म की झलक का इंतजार कर रहे फैंस को आज उनके जन्मदिन पर तोहफा मिल गया है। टॉक्सिक के बर्थडे पीक लुक की बात करें तो यश डैशिंग अवतार में चलकर आ रहे हैं, उनके मुंह में सिगार है सिर पर टोपी है और वह हसीनाओं से भरे हुए डिस्को क्लब की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म का ये लुक बहुत एग्जॉटिक लग रहा है। हसीनाओं के साथ इश्क लड़ाते हुए यश बेहद हॉट लग रहे हैं। इसे देखकर फिल्म के लिए बेताबी और भी ज्यादा बढ़ गई है।