राम चरण और कियारा आडवाणी की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस दमदार ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। 'गेम चेंजर' शंकर के निर्देशन में बनी हुई है। आज यानी 02 जनवरी को हैदराबाद में एक इवेंट में फिल्म बाहुबली और आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने गेम चेंजर का ट्रेलर लॉन्च किया है। इस ट्रेलर में पुलिस बने राम चरण ने दमदार एक्शन किया है। वहीं इस 2 मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में राम चरण कई रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं पहली बार साउथ फिल्मों में नजर आईं कियारा आडवाणी ने भी शानदार एक्टिंग की है। अब इस ट्रेलर ने कुछ मिनटों में ही लाखों व्यूज बटोर लिए हैं।