Ranbir Kapoor की पड़ोसन बनीं 'भाभी 2', मुंबई में खरीदा 14 करोड़ का घर

'एनिमल' की भाभी 2 बनकर सबके दिलों पर छाने वाली तृप्ति डिमरी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। तृप्ति डिमरी के खाते में कई फिल्में मौजूद हैं, जिसके लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि करियर के ऊंचाई पर चढ़ते ही तृप्ति डिमरी ने अपने लिए मुंबई में शानदार घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 14 करोड़ रुपये की कीमत में मुंबई के कार्टर रोड पर घर खरीदा है। खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस 'एनिमल' को-स्टार रणबीर कपूर की पड़ोसन भी बन गई हैं। बता दें कि जल्द ही वह भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगी।