नेशनल क्रश का टैग मिलने पर Triptii Dimri ने दिया रिएक्शन, बोलीं-खुश हूं लोग मेरे काम को...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। एक्ट्रेस के साथ फिल्म में एमी विर्क और विक्की कौशल लीड रोल में है। ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि मैं चाहती थी कि लोग मेरी फिल्म में मेरे काम के बारे में बात करे और ऐसा ही हुआ। मेरी पुरानी फिल्में हो या हाल ही में रिलीज हुई फिल्म। लोगों ने मेरे काम को खूब पसंद किया। एक एक्टर के तौर पर मुझे यही चाहिए। मुझे इंडस्ट्री में छह साल हो गए। मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, बैड न्यूज में काम करना एक फैमिली की तरह था। ये मेरी पहली हिंदी कमर्शियल फिल्म है। मैं बहुत खुश हूं कि धर्मा प्रोडक्शन के साथ ये मेरी पहली फिल्म है। मैं बहुत खुश हूं। इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस को एनिमल फिल्म की सक्सेस के बाद फैंस ने नेशनल क्रश का टैग दिया था। उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था।