कल यानी 30 सितंबर को तृप्ति डिमरी का जन्मदिन था। एक्ट्रेस ने अपने परिवार और दोस्तों के संग 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस को रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सैम ने तृप्ति के साथ क्यूट फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा। सैम के बर्थडे पोस्ट ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। पिछले साल दोस्त के वेडिंग से इन दोनों की फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबर सामने आई थी। हालांकि तृप्ति और सैम ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है। अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है। एक्ट्रेस को फिल्म एनिमल से पहचान मिली। एक्ट्रेस के पास भूल भुलैया 2 समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।