Tunisha Sharma की मां का Sheezan Khan को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Tunisha Sharma की मां Vanita Sharma ने उनकी बेटी के साथ टीवी शो में काम करने वाले, उनके एक्स बॉयफ्रेंड और इस केस में गिरफ्तार Sheezan M Khan पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां ने कहा कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया है. शीजान ने उनकी बेटी को 3-4 महीने तक यूज किया. शीजान ने तुनिषा से शादी का वादा भी किया था. ब्रेकअप करके शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया.#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #TunishaSharmadeathmystery

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited