Tunisha Sharma की मां Vanita Sharma ने उनकी बेटी के साथ टीवी शो में काम करने वाले, उनके एक्स बॉयफ्रेंड और इस केस में गिरफ्तार Sheezan M Khan पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां ने कहा कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया है. शीजान ने उनकी बेटी को 3-4 महीने तक यूज किया. शीजान ने तुनिषा से शादी का वादा भी किया था. ब्रेकअप करके शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया.#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #TunishaSharmadeathmystery