सुप्रिया कुमारी ने छठ पूजा पर खास अंदाज में सजाया सूप, बताई एक-एक विधि

टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया कुमारी ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत में छठ पूजा का महत्व बताया। उन्होंने सूप को सजाते हुए सुप्रिया ने पूरी विधि बताई। एक्ट्रेस बताया कि छठ पूजा के समय उन्हें अपने गाँव की याद आती है। पूरी विधि के साथ एक्ट्रेस ने पूजा की और पुरानी यादें ताजा की। यहाँ देखें "तोसे नैना मिला के" एक्ट्रेस का पूरा इंटरव्यू।