टीवी का नया शो "आंख मिचौली" हाल ही में धूम मचा रहा है। शो में लीड किरदार के तौर पर नवनीत मालिक सभी के दिल पर छाए हुए हैं। अपने किरदार के बारे में नवनीत ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की। उन्होंने अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में चर्चा की इसी के साथ उन्होंने शो में होने वाली शूटिंग के बारे में बताया।नवनीत ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक्टर बनेगें। नवनीत शो में मारवाड़ी लड़के का किरदार कर रहे हैं। यहाँ देखें उनका पहला इन्टरव्यू