टीवी शो ध्रुव-तारा की टीम सेट पर जश्न मनाती नजर आई। शो ने कल रात पूरे 300 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। जिसकी खुशी में मेकर्स ने स्टार्स की टीम के साथ मिलकर केक काटा। इस मौके पर ईशान धवन नजर नहीं आए । तारा ने शो को शुक्रिया अदा किया और केक काटकर खुशी मनाई। यहां देखें टीम की मजेदार पार्टी।