Dhruv Tara update: तारा को मिली फांसी की सजा, क्या तख्ते पर लटक जाएगी राजकुमारी!

टीवी का पॉपुलर शो ध्रुव-तारा में इन दिनों जमकर ड्रामा हो रहा है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तारा को मौत की सजा सुनाई जाएगी। भाभो सा ने उन्हें गलती के लिए सजा सुनाई है। तारा ने खुद कुबूल किया है कि उसने युवराज को नुकसान करने की कोशिश की। हालांकि तारा को फांसी दी जाएगी या नहीं ये तो आपको शो देखने के बाद ही मिलेगा लेकिन शो वाकई में मजेदार होने वाला है। यहाँ देखें पूरा वीडियो

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited