टीवी शो मंगल लक्ष्मी में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है। आखिरकार मंगल की ननंद लक्ष्मी की शादी हो गई है और अब बिदाई का समय आ गया है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की मंगल लक्ष्मी की विदाई पर फुट-फुटकर रोएगी और अपनी बहन जैसी ननंद को जाते देख खुद को रोक नहीं पाई। यहां देखें क्या होगा शो में नया मोड