'एक कुड़ी पंजाब दी' के लिए पूरी तैयारी में हैं तनीषा मेहता, देखें कैसे की तैयारी

टीवी एक्ट्रेस तनीषा मेहता जल्द ही नए शो "एक कुड़ी पंजाब दी"में नजर आने वाली है। अपने अपकमिंग शो को लेकर तनीषा ने टेली टॉक से बात की, उन्होंने बताया कि इस किरदार को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। शो के लिए उन्हें पंजाबी भी सिखनी पड़ी। यहाँ देखें एक्ट्रेस का पूरा इंटरव्यू