ट्विंकल खन्ना को लेकर दावा किया था कि उन्होंने साल 2010 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस किया था। एक्ट्रेस ने अब इस खबर पर रिएक्ट करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए कॉलम लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, मैंने मेन स्ट्रीम चैनल के टिकर पर अपना नाम देखा जिसमें लिखा था मैंने दाऊद इब्राहिम के लिए कई गानों पर परफॉर्म किया है। इस बात को ध्यान रखते हुए मेरे बच्चों का भी यही मानना है कि मेरी डांसिंग स्किल्स wwwf मैच जैसा है। लेकिन क्या कर सकते हैं। दाऊद बेहतर डांसर को परफॉर्म करने के लिए बुलाएंगे। लेकिन आजकल फेक न्यूज की ही दुनिया है। ट्विंकल से पहले अक्षय कुमार ने भी इन खबरों को फेक बताया था।