Udne Ki Aasha update: स्टार प्लस का सीरियल 'उड़ने की आशा' में ट्विस्ट औ टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शो की मसालेदार कहानी से दर्शक काफी इंप्रेस है तभी 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर पहुँच गया है। लगातार 2 हफ्तों तक उड़ने की आशा मे नंबर एक की गाड़ी हथियाई। इस बीच अपकमिंग एपिसोड में तेजस के झूठ से सायेली और सचिन पर्दा उठाने वाले हैं। दरअसल पहचान पुष्टि के लिए तेजस अपने बॉस को घर लेकर आता है लेकिन सब ये जान जल्द ही शॉक हो जाएंगे कि तेजस एक होटल में खाना बनाता है।