उर्फी जावेद 15 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। हालांकि, उर्फी का बर्थडे सेलिब्रेशन कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गया। उर्फी के खास दोस्तों ने उन्हें प्री बर्थडे सरप्राइज पार्टी दी। इस सरप्राइज पार्टी में उर्फी के एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत भी शामिल हुए। दोस्तों से ये सरप्राइज पाकर उर्फी इमोशनल हो गईं और रोने लगी। अनुपमा के समर यानी पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर एक्स उर्फी के लिए खास पोस्ट लिखा है। पारस ने लिखा, 'ओले, ऐसे कोई रोता है क्या? हम आपको 15 को ही विश करेंगे।' वीडियो में उर्फी जावेद के दोस्त उनके लिए केक लाए। एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट ने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। आपको बता दें कि पारस कलनावत और उर्फी जावेद ने एक दूसरे को कई साल तक डेट किया था। हालांकि, कुछ साल पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब दोनों पुरानी बातों को भूलकर एक बार फिर अच्छे दोस्त बन गए हैं।