Urfi javed latest look: इस बार उर्फी पहनकर आई कुछ ऐसा, लोगों के बीच हो गई हाय तोबा

Urfi Javed Latest Look : टीवी की अतरंगी हसीना उर्फी जावेद एक बार फिर अपने नए फैशन को लेकर हाजिर हो गई हैं। हर बार अपने लुक से सबको हैरान करने वाली उर्फी इस बार कुछ अलग लेकर आई है जिसे देखकर हर किसी के बीच हाय तोबा हो गई है। जी हां उर्फी जावेद ने इस बार अपनी ब्रा को बहुत अलग तरीके की चीज से पहना है। उन्होंने गुलाबी रंग की समुंद्री सिप से अपनी नई ब्रा बनाई है। उर्फी के इस लुक को देखकर लोगों ने भी ट्रॉल करना शुरु कर दिया है और लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। यहां देखें हसीना का लेटेस्ट लुक