उर्फी का ''मक्खी लुक है इस शो से प्रेरित, देखें कैसे किया तैयार

उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने नए लुक से सबको चौंका दिया। टीवी हसीना इस बार कुछ ऐसा पहनकर आई जिसे देख सबकी का दिमाग चकरा गया था। इस बार उर्फी मक्खी की बनी ड्रेस पहनकर आई, उन्होंने सफेद ब्लेज़र के ऊपर काले रंग की मक्खी चिपकाई हुई थी। उनका ये लुक फैंस को हैरान कर गया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके इस लुक का डिजाइन "ससुराल सिमर का"से चुराया है।