टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेस और अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह हर बार ऐसी-ऐसी ड्रेस पहनकर सामने आती हैं कि लोग भी अपना माथा पकड़ लेते हैं। लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद अपने एक वीडियो के लिए सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स पहने दिखाई दीं। लेकिन दुख की बात तो यह है कि कार से निकलने के बाद उर्फी जावेद न केवल अपनी ड्रेस में उलझकर रह गईं। बल्कि हाई हील्स के कारण उर्फी जावेद लड़खड़ा भी गईं। इन वजहों से उर्फी जावेद पैपराजियों के सामने पोज देने से भी कतराईं। बता दें कि उर्फी जावेद जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।