Urfi Javed का नया लुक देख फैंस को आई उल्टी, कहा इससे ज़्यादा बर्दाश्त नहीं होगा
बोल्ड एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद ने एक बार फिर अपने लुक से सबको हैरान कर दिया। हर बार हटके नजर आने वाली उर्फी जावेद इस बार भी बहुत कुछ हटकर ड्रेस पहनकर आई। बीती रात अजीयो के अवॉर्ड शो में उर्फ़ी ने रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। एक्ट्रेस ने इस बार गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहनी थी और बॉटम में लो वेस्ट साड़ी के साथ बैकलेस लुक रखा था। उर्फ़ी का यह गोल्डन ब्रेस्ट प्लेट ऐसी लग रही थी मानो ऊपर से कुछ पहना ही ना हो। उर्फ़ी का यह लुक किसी को तो खूब पसंद आया तो किसी ने जमकर ट्रोल किया।एक व्यक्ति ने कॉमेंट किया कि इसके बाद अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं होगा। बाक़ी आप भी विडियो में देखे उर्फी जावेद का ये यूनिक स्टाइल।
अगली खबर

03:17

03:14

16:55

03:05
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited