Urfi Javed ने मनाया अपना 27वां जन्मदिन, Radhika Merchant और कैटी पैरी का फन मोमेंट

Bollywood News: 15 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म हाउस्फुल 5 के सेट से जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाकरी के फन मोंमेंट सामने आए जिसमें तीनों एक्ट्रेस की बान्डिंग देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ रकुल प्रीत सिंह को 80 किलो वजन उठाना पड़ा महंगा। डंबल उठाने के चक्कर में एक्ट्रेस के पीठ में गंभीर चोट लग गई है जिसकी वजह से अब वह बेड रेस्ट पर हैं। अंबानी की छोटी बहु राधिका मर्चन्ट और हॉलिवुड सिंगर कैटी पैरी की मस्ती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited