उर्वशी रौतेला ने सैफ अटैक पर अपने 'रोलेक्स वॉच और डाकू महाराज' वाले कमेंट पर दी सफाई, कहा-' घटना के बारे में ज़्यादा जानकारी...'
उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डाकू महाराज को कारण चर्चा में बनीं हुई हैं। फैंस उनकी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोग उनको एक्टर की उम्र के अंतर के कारण ट्रोल भी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि वो उस समय क्लूलेस हो गई थी और इस घटना की गंभीरता को समझ नहीं पाई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी, क्योंकि वे लगातार कई इंटरव्यू दे रही थीं। बता दें सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जब उर्वशी रौतेला से सैफ के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही गलत हुआ है, लेकिन डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ कमा लिए हैं और मेरी मां ने मुझे डायमंड की रोलेक्स दी है। इस बयान के बाद लोगों ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited