Dharmendra-Hema Malini Love Story: आसान नहीं थी धर्मेन्द्र पाजी-हेमा मालिनी की प्रेम की राहे, जानें कैसे हुए एक
Dharmendra-Hema Malini Love Story: बॉलीवुड के रोमांटिक कपल धर्मेन्द्र देओल और हेमा मालिनी सबसे फेवरेट जोड़े में से एक हैं। आज वेलेंटाइन डे के मौके पर आपको बताते हैं इनकी प्रेम कहानी। धर्मेन्द्र और हेमा के प्यार की शुरुआत "मैं हसीन, तू भी जवां" के सेट पर हुई थी। दोनों को जब प्यार हुआ तब धर्मेन्द्र शादीशुदा थे फिर भी उन्होंने हेमा मालिनी को प्रपोज किया। दोनों ने दुनिया की नजरों से छिपकर शादी की। दोनों ने दुनिया के ताने सुनते हुए अपने प्यार को आगे बढ़ाया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited