Vanvaas Teaser: 'अपने ही अपनों को देते हैं वनवास ' बाप-बेटे की अद्भुत कहानी लेकर आ रहे हैं Anil Sharma
Vanvaas Teaser: गदर-एक प्रेम कथा, अपनें और गदर 2 जैसी मास हीत फिल्म देने वाले अनिल शर्मा एक और भावुक फिल्म लेकर आ गए हैं। फिल्म का नाम है वनवास फिल्म आ रही है क्रिसमस पर। फिल्म में नाना पाटेकर हैं और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा है। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के प्यार और रिश्ते से जुड़ी हुई है। टीजर ने दिल पर छाप छोड़ी है जो आगे ट्रेलर देखने के लिए बेताबी को बढ़ा रही है। इस साल वनवास के लिए हो जाइए तैयार, यहां देखें फिल्म का टीजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited