वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन केवल 20 की उम्र में फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है। अंजिनी धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' की वजह से चर्चा में है। इस बीच फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि यह मूवी हर पीढ़ी के लिए हैं। बता दें कि इस फिल्म में पंकज कपूर और राजेश कुमार एक्टर्स भी अभिनय का जलवा बिखेरने वाले हैं। बता दें कि ये फैमिली ड्रामा मूवी 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।