बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वरुण धवन बड़े पर्दे पर भले ही कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ इश्क लड़ाया है। लेकिन उन्होंने शादी अपने बचपन के प्यार यानी नताशा दलाल से ही की। वरुण धवन को देखकर कोई नहीं कह सकता कि प्यार में उन्हें भी किसी ने रिजेक्ट किया होगा। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि नताशा दलाल ने एक नहीं बल्कि कई बार एक्टर के प्यार को ठुकराया था। इस बात का खुलासा खुद वरुण धवन ने किया है। दरअसल, आज वरुण और नताशा की शादी की सालगिरह है। इस खास मौके पर पोस्ट शेयर करते हुए वरुण ने बताया कि उनका प्यार नताशा द्वारा ठुकराया जा चुका है।