Priyanka Chopra की Citadel में होगी Varun Dhawan की एंट्री? हॉलीवुड में होगा डेब्यू
सिटाडेल: हनी बनी सीरीज में वरुण धवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, जिसके बाद अब वह अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, वह रुसो ब्रदर्स के 'सिटाडेल' में एंट्री मार सकते हैं। जिसमें नादिया के रूप में प्रियंका चोपड़ा जोनास भी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल हनी बनी के बारे में भी अपना रिव्यू शेयर किया है। अनन्या पांडे ने अपनी मां भावना पांडे के लिए डिजाइन किए गए 21 साल पुराने कस्टम सूट को दोबारा पहनकर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी। अधिक जानने के लिए देखें!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited