जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च पर रिपोर्टर का सवाल सुनकर एक्टर भड़क गए। जॉन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर से रिपोर्टर ने पूछा था कि लगातार आप एक ही तरह का रोल कर रहे हैं। खासतौर पर एक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। कुछ नया लेकर आए। इस सवाल पर जॉन भड़क गए। उन्होंने कहा कि क्या आपने फिल्म देखी हैं। रिपोर्टर ने कहा कि ट्रेलर देखकर लग रहा है। उन्होंने कहा कि क्या मैं इडियट से सवाल पूछ सकता हूं। मेरे हिसाब से तो फिल्म अलग है। मैंने इंटेंस रोल किया है। आप पहले फिल्म देखिए। इसके बाद जो आप कहेंगे मैं मान लूंगा। जॉन की वेधा 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म में जॉन के साथ शरवरी भी दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आई हैं।