बॉलीवुड स्टार किड वेदांग रैना ने हाल ही में "द आर्चीज" से सिनेमा में डेब्यू किया है। वह जल्द ही फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं। हाल ही में वेदांग ने ज़ूम के साथ बातचीत की उन्होंने पहली बार द आर्चीज से मिलने का अपना अनुभव बताया। वेदांग ने कहा की पूरी स्टारकास्ट बेहद कमाल की थी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। खुशी कपूर को लेकर वेदांग ने कहा कि मेरी उनके साथ बहुत बनती है, उसका और मेरा मयूसिक का टेस्ट एक जैसा है। वहीं सुहाना खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहद प्यारी लड़की हैं। यहाँ देखें वेदांग का पूरा इंटरव्यू