Vicky Jain ने अंकिता लोखंडे संग हुए झगड़ों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वो घर ही ऐसा है...

बिग बॉस 17 फेम विक्की जैन ने कहा कि मेरे लिए बिग बॉस की जर्नी अच्छी रही। मैं वहां खुश था। हम दोनों रियल थे। घर में आपकी और अंकिता की इतनी लड़ाई होती थी। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। विक्की ने घर में मैंने अंकिता को जलाने के लिए कुछ भी नहीं किया। मेरा घर में सबसे अच्छा रिलेशन था। मैं उसी हिसाब से रिएक्ट करता था। वो एक अलग घर है। रियल लाइफ में मेरा और अंकिता का झगड़ा होगा तो हम दोनों कुछ देर एक-दूसरे से बात ना करे। लेकिन उस घर में आपको वहीं रहना है। वैसे हमारे बीच में सब ठीक है। लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। विक्की ने घर में बने अपने हर रिश्ते पर खुलकर बात की।