बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी और कैटरीना कैफ की शादी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किये। हैरत की बात तो यह है कि विक्की ने शादी से एक दिन पहले ही कैटरीना कैफ को प्रपोज किया था। इस बात का खुलासा खुद विक्की कौशल ने करण जौहर के चैट शो में किया है। इसके साथ ही विक्की कौशल ने यह भी बताया कि वह और कैटरीना घर पर प्यार से एक-दूजे को कैसे बुलाते हैं। बता दें कि दोनों की शादी को दो साल पूरे होने वाले हैं।