Katrina Kaif के टावल फाइट सीन पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, 'एनिमल' के क्लैश पर कही ये बात

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' में अपने रोल से लोगों का खूब दिल जीता था। खास बात तो यह है कि 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ ने एक्शन सीन भी किया था। खासतौर पर उनका टावल फाइट सीन खूब चर्चा में रहा था। कैटरीना कैफ का ये बेबाक अंदाज देख लोग भी हैरान थे। वहीं अब कैटरीना के टावल फाइट सीन पर विक्की कौशल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं स्क्रीनिंग के लिए गया हुआ था और कुछ ही देर बात कैटरीना का वो सीन आया। इसपर मैंने उनकी ओर देखा और कहा, 'अब से मैं तुमसे जरा भी बहस नहीं करूंगा। मैं नहीं चाहता कि तुम तौलिया पहनकर मुझे पीटो।" बता दें कि विक्की कौशल ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ हो रहे क्लैश पर भी चुप्पी तोड़ी है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited