बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'बैडन्यूज' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। बीते दिन फिल्म का 'जानम सॉन्ग' रिलीज हुआ, जिसमें विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स देखने को मिले। गाने में कई बेडरूम सीन्स भी थे, जिसे देख कोई भी हैरान हो जाए। लेकिन इस गाने के लिए अब तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। लोगों ने विक्की कौशल के गाने को 'वल्गर' का भी टैग दिया है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का 'तौबा तौबा' भी रिलीज हुआ था।