होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Vicky Kaushal को यूं मिल था 'डंकी' में सुखी का किरदार, एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा

विक्की कौशल ने डंकी फिल्म में कैमियो कर सबको हैरान कर दिया था। अपने छोटे से रोल से विक्की ने सबको अपना फैन बना लिया था। हाल ही में विक्की ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्हें यह रोल मिला। विक्की ने बताया कि वह राजकुमार हिरानी के साथ काम करने को हर हाल में तैयार थे, जब मुझे पता चला की उनकी फिल्म में एक कैमियो रोल है मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़ें इसके लिए हां कह दी। यहां देखें विक्की ने और क्या खुलासा किया।