विद्या बालन-इलियाना डिक्रूज की अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' का पहला गाना "जज्बाती है दिल" रिलीज हो गया है। गाने में विद्या बालन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा। गाना सुनकर आपको फिल्म की कहानी का भी पता चलने वाले हैं। जज्बाती है दिल को अरमान मालिक, अनन्या बिरला ने आवाज दी है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसका म्यूजिक पनोरमा म्यूजिक ने दिया है। यहां देखें पूरा गाना