Vidyut Jammwal को 'क्रैक' की प्रमोशन करना पड़ा महंगा, जोखिम भरे स्टंट का किया था समर्थन

vidyut jammwal faces backlash : विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रैक' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, इन दोनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बीजी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन से स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं। जिसको कैप्शन देते हुए विद्युत् ने लिखा कि क्रैक का टाइटल ट्रैक कल रिलीज हो रहा है...असली खतरों के खिलाड़ियों को मेरा सलाम। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और खरी खोटी सुनाने लगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited