साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवराकोंडा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विजय देवराकोंडा हाल ही में सामंथा रुथ प्रभू के साथ फिल्म 'खुशी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि विजय देवराकोंडा एक बार फिर से रश्मिका मंदाना संग पर्दे पर इश्क लड़ाने के लिए तैयार हैं। दरअसल फिल्म 'वीडी 12' में रश्मिका मंदाना की एंट्री हुई है जो विजय देवराकोंडा के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी। बता दें कि आखिरी बार विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना को आखिरी बार फिल्म 'डियर कॉमरेड' में देखा गया था। उनकी जोड़ी ने पर्दे पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं VD12 के जरिए फैंस को 5 साल बाद विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना को साथ देखने का मौका मिलेगा।