साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अबू धाबी में रहते हुए अपना 28वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। लेकिन रश्मिका मंदाना की तस्वीरें देखते ही फैंस ने दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया की एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन विजय देवराकोंडा के साथ मनाया है। दरअसल, रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थीं, जिसका बैकग्राउंड विजय देवराकोंडा की फोटो के बैकग्राउंड जैसा था। ऐसे में फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि रश्मिका के जन्मदिन पर दोनों साथ थे।