ACE - Vijay Sethupathi की 51वीं फिल्म का टाइटल हुआ रिलीज, गैंगस्टर लुक में एक्टर ने लगाई आग

विजय सेतुपती की 51 वीं फिल्म का टाइटल सामने आ गया है। अरुमुगाकुमार ने विजय के साथ अपनी अगली फिल्म की झलक दिखाते हुए शानदार टाइटल टीजर रिलीज किया है। इसमें फिल्म के टाइटल से पर्दा उठा है साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट को भी इन्ट्रो दिया गया है। फिल्म का नाम "ace" है , जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय खतरनाक अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, योगी बाबू अहम भूमिका में है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited