टीवी के मशहूर एक्टर विकास सेठी ने अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाई थी। लेकिन 8 सितंबर को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। विकास सेठी के निधन से टीवी इंडस्ट्री भी शोक में डूब गई। वहीं बीते दिन विकास सेठी की प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि देने कई टीवी सितारे पहुंचे। मोहम्मद नाजिम से लेकर डेलनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी जैसे कई सितारे प्रार्थना सभा में पहुंचे। बता दें कि विकास सेठी ने टीवी सीरियल से इतर फिल्मों में भी हाथ आजमाया है।