राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे विंदू दारा सिंह, बोले- वहां सतयुग आ गया है

एक्टर विंदू दारा सिंह राम मंदिर के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे। एक्टर ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस बार 22 जनवरी से पहले मैं राम लीला कर पाऊंगा। लेकिन भगवान की कृपा है कि मुझे ये सौभाग्य मिला है। मैंने भगवान शिव की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार हनुमान का किरदार निभाया है। लेकिन पहली बार भगवान शिव बना था। मेरे लिए इस बार का सफर बेहद खास था। एयरपोर्ट से लेकर राममंदिर तक वहां अलग ही माहौल है। सब लोग भगवान राम की भक्ति में डूब गया है। वहां ऐसा लग रहा है जैस सतयुग वापस आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास किया है। देश में सनातन धर्म चल रहा है। किसी को कोई दिक्कत नहीं है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited