ऑस्ट्रेलिया दौरे से अब विराट कोहली वापस भारत आ गए हैं। हाल ही में विराट और अनुष्का का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें दोनों वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात करने पहुंचे थे। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल मुंबई के अलीबाग की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लू ओवरसाइज्ड शर्ट कैरी की हैं।