टीवी के चर्चित एक्टर विवियन डीसेना ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। विवियन डीसेना ने बीते दिन टेली टॉक संग अपना जन्मदिन मनाया और इस दौरान अपने करियर और जिंदगी से जुड़ी खास बातें भी कीं। विवियन डीसेना ने टीवी से दूर रहने की वजह बताते हुए कहा कि मैं थोड़ा ट्रैवल कर रहा था और शूटिंग भी कर रहा था। वह अपनी बेटी के साथ भी वक्त बिताना चाहते थे। विवियन डीसेना ने बताया कि उन्हें ऑनस्क्रीन किसिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है, क्योंकि वह इस चीज से थोड़ा असहज हो जाते हैं।