टीवी के चर्चित सीरियल 'वागले की दुनिया' ने लोगों के दिलों में जबरदस्त अंदाज में जगह बना ली है। 'वागले की दुनिया' ने अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों के बीच ऐसी छाप छोड़ी है कि इसका एक-एक किरदार लोगों के दिमाग में बस चुका है। 'वागले की दुनिया' ने टीवी पर 1000 एपिसोड भी पूरे कर लिये हैं। इस खास मौके पर शो के एक्टर सुमीत राघवन, परीवा प्रणति, भारती आर्केकर और चिन्मयी सालवी जैसे कई सितारे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां सबने बप्पा का आशीर्वाद लिया और मीडिया संग भी बातचीत की। शो के 1000 एपिसोड पूरे होने पर सुमीत राघवन की एक्साइटमेंट अलग ही स्तर पर थी।