'अमिताभ मेरे हैं और मेरे ही थे', जब लंच पर बुलाकर जया बच्चन ने रेखा से कही थी ऐसी बात

अमिताभ बच्चन और रेखा के चर्चे तो सभी जानते हैं। आज के समय में भी रेखा और बिग बी के अफेयर को याद किया जाता है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान राइटर और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने जया बच्चन, रेखा और अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ खुलासे किए है। हनीफ ने बताया कि दो अंजाने की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा क्लोज आ गए थे। 100 फीसदी श्योर है कि वे प्यार में थे। हनीफ ने बताया कि रेखा और अमिताभ के अफेयर के बारे में जया को भी पता था, जिसके बाद उन्होंने एक दिन रेखा को घर में लंच पर आमंत्रित किया। इस दौरान जया ने रेखा से कहा कि अमिताभ मेरे हैं और मेरे ही थे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited