नागा चैतन्य कल यानी 04 दिसंबर को शोभिता धूलिपाला के साथ शादी करने वाले हैं। कुछ साल डेट करने के बाद कपल शादी के बंधन में बंध रहे हैं। नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। बता दें कुछ सालों तक डेटिंग के बाद कपल ने अक्टूबर 2017 में शादी की थी, लेकिन चार साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। इसी बीच उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नागा चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु को प्रपोज कर रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर सामंथा को आई लव यूं बोल रहे हैं, लेकिन इसके जवाब में सामंथा बोल रही हैं-"क्या तुमने इस पर विश्वास किया।" नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने 08 अगस्त को सगाई की थी। अब कपल कल शादी रचाने वाले हैं।